पीलीभीत जिले में बाल अश्लीलता का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम आईडी से 26 अश्लील वीडियो अपलोड किए गए। जांच में इंस्टाग्राम आईडी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर सेहरामऊ उत्तरी थाना के गांव महुवागुंदे में रहने वाले युवक का निकला। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
थाने के दरोगा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ के पत्र से साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के डाटा की सॉफ्ट कापी मिलने पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई। इसमें कहा गया कि गांव महुआ गुंदे के रितिक शुक्ला ने 28 अगस्त को वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। जांच में आरोपी के मोबाइल से अश्लील वीडियो अपलोड करना पाया गया।
इंस्टाग्राम यूजर आरोपी का कृत्य 296 बीएनएस और 67बी आईटी एक्ट के तहत पाया गया। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी को थाने बुलाकर जानकारी ली। उसने इंस्टाग्राम से अश्लील वीडियो अपलोड करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल को दी गई है, ताकि आरोपी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कार्रवाई हो।
