{“_id”:”696a4bd083fc2c0779034295″,”slug”:”former-mla-cousin-dies-in-ambedkar-nagar-body-found-with-injuries-family-alleges-murder-2026-01-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: पूर्व विधायक के चचेरे भाई की मौत, पीठ… सिर व शरीर पर मिले चोट के निशान; घरवाले बोले- हत्या की गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबेडकरनगर में पूर्व विधायक के चचेरे भाई की मौत हो गई। उनके पीठ… सिर व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के अंबेडकरनगर में आलापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक अनीता कमल के चचेरे भाई अरविंद कुमार की बृहस्पतिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पीठ और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कही है। पुलिस को तहरीर दी गई है।
Trending Videos
घटना आलापुर थाना क्षेत्र के खतमीपुर गांव की है। गांव निवासी अंगद ने बताया कि उनके बड़े भाई अरविंद (30) खेती के साथ मजदूरी करते थे। बृहस्पतिवार को वह बाजार गए थे। शाम को वापस आने के बाद घर पर बाइक खड़ी करके पान मसाला खाने की बात परिजनों से कहकर निकले थे। शाम 07.30 बजे घर से 200 मीटर दूर राणापुर-पिच मार्ग से सटे कच्चे चक मार्ग पर वह बेसुध अवस्था में पड़े मिले। पास में सब्जी की दुकान करने वाले रामप्यारे ने इसकी सूचना परिजनों को दी।