
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अगर आप दुकान और सड़क किनारे लगे कैंप से आधार कार्ड से सिम खरीद चुके हैं या खरीदने वाले हैं तो सावधान हो जाइए। आपके आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर कोई दूसरा सिम भी एक्टिवेट हो सकता है। यूपी के भदोही जिले में गुरुवार को पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड से एक्टिवेट हुए सिम को अधिक दामों में बेचते थे। साथ ही फर्जी कृषक पंजीयन व धान खरीद में ओटीपी प्राप्त करने में करते थे।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि भदोही जिले में फर्जी आधार कार्ड से सिम एक्टीवेट वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच में जुटी टीम ने गुरुवार को गिरोह के सरगना मझगांवा, खमरिया निवासी आकाश बरनवाल, कन्हैयालाल जायसवाल और संतोष गुप्ता निवासी महराजगंज को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: राजकीय आईटीआई में छात्रा से छेड़खानी का वीडियो वायरल, आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग