Case on former district panchayat member for obstructing work of forelane

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गोरखपुर जिले में गुलरिहा इलाके के भटहट-बांसस्थान फोरलेन चौड़ीकरण के सीमांकन के दौरान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अफसरों से बदसलूकी और काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर विरोध करने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य भीमनाथ गुप्ता पर सरकारी काम में बाधा और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उधर, भीमनाथ गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग की टीम पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, अवर अभियंता उमाशंकर गुप्ता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा गया है कि भटहट-बांसस्थान फोरलेन सीमांकन के लिए 18 अगस्त की शाम 4:30 बजे लोक निर्माण विभाग की टीम गई थी। एसबीआई शाखा के पास नाप-जोख चल रही थी।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल फोन पर देर रात तक आंखें गड़ाईं, सर्वाइकल के हो जाएंगे मरीज

आरोप है कि इस दौरान भवन स्वामी भीमनाथ गुप्ता ने मार्ग की चौड़ाई को कम करने का दबाव बनाते हुए अवर अभियंताओं से दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इसके बाद काम बंद करा दिया गया। ऐसे में अवर अभियंताओं में भय व्याप्त है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *