बरेली में हैदरी दल के कई चैनलों व सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने के आरोपी झारखंड निवासी सरगना मजहर की गिरफ्तारी की गई है। मजहर मोमोज विक्रेता है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि समाज में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए काम कर रहे हैदरी दल की दुकान को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
शहर में हैदरी दल के लोगों ने वेलेंटाइन डे पर गांधी उद्यान में समुदाय विशेष की युवतियों को पार्क में रोककर अभद्रता की थी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर तब कई लोगों को जेल भेजा गया था। कार्रवाई के बाद हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट कुछ समय के लिए निष्क्रिय हो गए थे, लेकिन अब यह दोबारा सक्रिय होकर नफरत फैलाने लगे।
सीओ प्रथम ने बताया कि पुलिस ने हैदरी दल के सबसे अधिक फॉलोअर वाले अकाउंट को ट्रेस कर लिया। अकाउंट झारखंड के जिला गिरीडीह से संचालित हो रहा था। सर्विलांस की मदद से गिरीडीह के थाना क्षेत्र जमुआ निवासी मजहर अंसारी को मठ चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने पुराने रोडवेज स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। मजहर हैदरी दल के नाम से नफरत फैलाने का मास्टरमाइंड निकला। मजहर को कोर्ट ने जेल भेजा है।