बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) 250 हेक्टेयर जमीन पर नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करेगा। इससे जिले में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं अर्थिक रूप से भी जिला सशक्त बनेगा। लखनऊ में 16 से 18 जनवरी तक होने वाले ‘इंडिया फूड एक्सपो-2026’ के दौरान बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने जिले को औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रस्तुत करते हुए अत्याधुनिक औद्योगिक टाउनशिप का रोडमैप साझा किया है।
उन्होंने एक्सपो में कहा कि दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते औद्योगिक दबाव के बीच बरेली एक सशक्त विकल्प बनकर उभरा है। रहपुरा जागीर के पास 300 एकड़ में बीडीए इंडस्ट्रियल टाउनशिप बना रहा है। इसकी भौगोलिक स्थिति और कनेक्टिविटी इसके सबसे बड़े प्लस पॉइंट हैं। दोनों बड़े शहरों के बीच ये प्राइम लोकेशन है साथ ही उत्तराखंड की निकटता। शहर गंगा एक्सप्रेसवे से मात्र 20 किमी की दूरी पर है और यहां बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही जो लॉजिस्टिक्स की लागत को काफी कम करेगी।
दो चरणों में होगा टाउनशिप का विकास
बीडीए की ओर से बनाई गई टाउनशिप कुल 250 हेक्टेयर में फैली होगी, जिसके प्रथम चरण में 125 हेक्टेयर क्षेत्र को लॉन्च किया जा रहा है। इसमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा शामिल होगा, जिसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भूमिगत विद्युत नेटवर्क, गैस पाइपलाइन और ई-चार्जिंग स्टेशन। चौड़ी सड़कें, सीवरेज-ड्रेनेज, फायर स्टेशन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि शामिल है।
