Five dreaded Naxalites arrested from Ballia Naxal activity after 15 years stir in administrative

नक्सलियों से बरामद सामान (सांकेतिक)

विस्तार


यूपी के बलिया जिले के बसंतपुर गांव से शनिवार को लखनऊ एटीएस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। वे सभी एक झोपड़ी में संगठन की गोपनीय बैठक कर रहे थे। उनके कब्जे से नक्सल साहित्य, पर्चे, हस्तलिखित संदेश, एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, एक नाइन एमएम पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद हुए। ये अब तक के सबसे हार्डकोर के नक्सली बताए जा रहे हैं। ये सरकार के खिलाफ बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में तारा देवी उर्फ मंजू उर्फ मनीषा भी शामिल है। यह जंगलों में नक्सल ट्रेंनिग ले चुकी है। इसके अलावा लल्लू राम उर्फ अरुन राम, सत्य प्रकाश वर्मा, राम मूरत तथा विनोद साहनी की गिरफ्तारी हुई है। जिले में 15 वर्ष बाद नक्सली गतिविधि से प्रशासनिक महकमे में हलचल मची है।

अधिकरियों के अनुसार, पूर्व में हुई नक्सली घटनाओं में शामिल नक्सलियों से ये खूंखार माने जाते हैं। अभी कई सदस्य अंडरग्राउंड रहकर अपनी गतिविधियों में लगे हैं।

ये भी पढ़ें;  मामूली बात पर चाकू घोंपकर किशोर की हत्या, आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *