यूपी के बहराइच में एक बार फिर आदमखोर भेड़िये ने घर में घुसकर हमला बोला। बालक को दूध पिला रही मां के आंचल से मासूम को झपट्टा मारकर छीनकर भाग गया। मां ने बचाने की कोशिश की लेकिन, प्रयास असफल रहा। पलभर में ही आदमखोर कोहरे में लुप्त हो गया। घटना से मां चीत्कार उठी। ग्रामीण, पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ बालक को खोज रहे हैं।
घटना फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरेहटा गांव की है। यहां मंगलवार की रात मनोहर का पुत्र अंश अपनी मां के साथ घर में लेटा था। मां बच्चे को दूध पिला रही थी। इसी समय अचानक एक भेड़िया घर में घुस आया। झपट्टा मारकर बच्चे को मां की गोद से छीनकर भाग गया।
घटना से मां चीख उठी। उसने अपने जिगर के टुकड़े को बचाने का हरसंभव प्रयास किया। लेकिन, सफल नहीं हुई। भेड़िया अत्यंत ताकतवर होने के कारण बच्चे को लेकर भाग गया। चारों ओर घना कोहरा होने से आदमखोर तुरंत आंखों से ओझल हो गया। वह किधर गया, लोग यह नहीं भांप सके।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस, वन विभाग टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बच्चे की तलाश शुरू की। खबर लिखने तक बालक का पता नहीं चल सका।
बताया गया कि बच्चे के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद से बालक की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों में अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता है।
