Electricity department will conduct raid at nights in Uttar Pradesh.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ रही है। निर्धारित शिड्यूल के हिसाब से प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं, बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी छापे मारे जाएंगे। इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने हिदायत दी गई है कि उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं और लोकल फाल्ट तत्काल ठीक करें। फोन न उठाए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। लखनऊ की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे मोबाइल गैंग फील्ड में तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें – यूपी के कई हिस्सों में कल से आंधी-बारिश के आसार, प्रदेश में झांसी रहा सबसे गर्म

ये भी पढ़ें – मोदी सरकार के नौ साल: 20 दिन में सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में होंगी रैलियां, 2024 के लिए माहौल बनाने की तैयारी

कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारी खुद रात में पेट्रोलिंग करेंगे। कटिया से की जा रही बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी छापे मारने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। सितंबर तक प्रबंध निदेशक अपने अधीनस्थों से रोजाना जानकारी लेंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिलहाल बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मांग बढ़ने पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी। ट्रांसफार्मर सहित किसी उपकरण की कोई कमी नहीं है। उन्होंने गर्मी से परेशान जनता को अबाध बिजली आपूर्ति के लिए वितरण, पारेषण और उत्पादन निगमों के अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्वाचंल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल, डिस्काम और केस्को के प्रबंध निदेशकों से लगातार जानकारी ली जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *