बरेली में रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के बाद अब बीडीए ने नई टाउनशिप को धरातल पर उतारने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। पीलीभीत बाइपास किनारे विकसित होने वाली इस टाउनशिप के लिए बीडीए ने भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया है। बीडीए ने शुक्रवार को दो किसान की जमीन की रजिस्ट्री कराई।  

 


Land acquisition begins for new township in Bareilly

दो किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बीडीए वीसी डॉ. मनिकंडन ए. और अन्य अधिकारी।
– फोटो : बीडीए



विस्तार


बरेली में पीलीभीत बाइपास के किनारे नई टाउनशिप के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया है। पहले दिन शुक्रवार को दो किसानों को सर्किल रेट के चार गुना की दर से 2.31 करोड़ रुपये का भुगतान करके बीडीए उपाध्यक्ष ने उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराई।

Trending Videos

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने बताया कि पहले दिन नवदिया कुर्मियान की सुधा रानी शर्मा की 0.2040 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराकर उन्हें एक करोड़ नौ लाख 20 हजार 350 रुपये प्रतिकर दिया गया। कुम्हरा गाटा के सूरजपाल की 0.2680 हेक्टेयर जमीन लेकर उन्हें एक करोड़ 22 लाख चार हजार 720 रुपये प्रतिकर दिया गया। 

18 मीटर होगी आंतरिक सड़कों की चौड़ाई 

बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नई टाउनशिप में 45 व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्रावधान किया गया है। आंतरिक सड़कों की चौड़ाई 18 मीटर तक होगी। बिजली की लाइनें भूमिगत हाेंगी। योजना के अंदर ही 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र भी प्रस्तावित है। 

यह भी पढ़ें- Weather: बरेली में तापमान स्थिर, तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट; सर्द हवा से छूट रही कंपकंपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें