Woman commits suicide after calling her son in Firozabad

कॉल (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बेटे को फोन करने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। परेशान बेटे ने गांव के लोगों के फोन करके मदद मांगी। लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। सारे दरवाजे अंदर से बंद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली है। 

मामला रिजावली थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-पहाड़पुर गांव का है। गांव निवासी गीता देवी (65) पत्नी स्व. विजय ने सोमवार की सुबह फंदे से झूल गई। ग्रामीणों ने सुबह करीब पांच बजे थाने में फोन करके बताया कि गीता देवी के बेटे का फोन आया है। उसने कहा कि उसकी मां ने फोन किया है कि वह जान देने जा रही है। सूचना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। 

यह भी पढ़ेंः- फौजी की घिनौनी हरकत: ट्रेन में युवती से की दोस्ती, फिर प्यार में दिया ऐसा धोखा; जानकर खौल उठेगा खून



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *