
भदोही में अवैध बैंक का खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के भदोही जिले में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बैंक चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है। शनिवार को गिरफ्तार आरोपी खुद को नामी बैंक का सेवानिवृत्त अधिकारी बताता था। सभी आरोपी प्राइवेट गनर और लग्जरी वाहनों से लोगों को प्रभावित करते थे।
साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बैंक चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है। शनिवार को पुलिस ने रमेश जायसवाल, निवासी सेक्टर नंबर नौ, ओबरा, सोनभद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्राइवेट गनर के साथ लग्जरी गाड़ियों से चलते थे
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि आरोपी अपने आप को एसबीआई का रिटायर्ड मैनेजर बताकर लोगों को गुमराह करता था। वर्तमान में बैंक की वाराणसी शाखा के कथित प्रबंधक के रूप में काम करता था। आरोपी कम पढ़े लिखे लोगों को झांसे में लेकर कम समय में पैसे दोगुना, तिगुना करने के नाम पर जमा कराते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी भोले-भाले लोगों के पैसे से अय्याशी करते थे। प्राइवेट गनर के साथ लग्जरी गाड़ियों से लोगों को प्रभावित करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईटी जांच कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी दबोच लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: सबकी तिजोरी से निकलने लगे दो हजार रुपये के नोट, लेने से दुकानदार भी बरत रहे कोताही