Village roads will be improved before November in Uttar Pradesh.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश की ग्रामीण सड़कें युद्धस्तर पर ठीक की जाएंगी। इन कामों को नवंबर से पहले पूरा किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी कार्ययोजना तैयार करवा रहा है। इसे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी कवायद माना जा रहा है।

प्रदेश में पीडब्ल्यूडी की सड़कों की कुल लंबाई 276042 किमी हैं। इनमें से 204148 (74 फीसदी) किमी ग्रामीण सड़कें हैं। अभी तक लागू व्यवस्था में हर साल करीब 26 हजार किमी सड़कों का ही नवीनीकरण कराया जाता है। नतीजतन, काफी ग्रामीण सड़कें खराब हालत में ही रह जाती हैं।

ये भी पढ़ें – नगर निगम वाले सभी शहरों में शुरू होगा ‘दीदी कैफे’, महिलाओं को रोजगार व लोगों को मिलेगा सस्ता नाश्ता

ये भी पढ़ें – सनबीम स्कूल प्रकरण: एसआईटी का दावा, प्रेम प्रसंग में अनबन होने पर छात्रा ने छत से कूदकर की थी आत्महत्या

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए ग्रामीण सड़कों को बड़े पैमाने पर ठीक करने की रणनीति बनाई जा रही है। ताकि, चुनाव संबंधी गतिविधियों और पोलिंग पार्टियों के आवागमन में भी कोई दिक्कत न आए। पीडब्ल्यूडी को निर्देश यहां तक किए गए हैं कि इन सड़कों को ठीक करने के लिए अगर नियमों को शिथिल करने या बदलाव करने की जरूरत पड़े तो उसे भी सक्षम स्तर से मंजूरी लेकर किया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *