municipal corporation put red marks on shops for demolition in Bareilly

नगर निगम की टीम ने दुकान पर लगाया निशान
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरेली में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसमें बाधक बन रहे अवैध कब्जों को चिह्नित कर नगर निगम की टीम ने लाल निशान लगाए हैं। सड़क के दोनों ओर बनीं कई दुकानें भी इसकी जद में आ रहीं हैं। इस वजह से व्यापारी परेशान हैं। उन्हें अपने प्रतिष्ठान और व्यापार की चिंता सता रही है। इसको लेकर व्यापारियों ने सोमवार को नगर आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया है।

Trending Videos

कोहाड़ापीर से लेकर धर्मकांटा चौराहे तक एक किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक दुकानें हैं। नगर निगम की टीम ने पैमाइश कर पेट्रोल पंप से धर्मकांटा तक लाल निशान लगा दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि ये निशान समान रूप से नहीं लगाए गए हैं। कहीं 1.5 तो कहीं 2.5 मीटर हिस्से को अतिक्रमण बताते हुए निशान लगाया गया है। इससे व्यापारी असमंजस में हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर रोड कितनी चौड़ी होनी है?

व्यापारियों ने रविवार को आपस में बैठक की और निगम की ओर से लगाए गए निशान को लेकर आपत्ति जताई। कहा कि पहले कोरोना महामारी में व्यापार ठप रहा, फिर महादेव सेतु के निर्माण से भी इस पर असर पड़ा है। अब अगर दुकानों पर बुलडोजर चला तो व्यापार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यहां सबसे ज्यादा टायर व हार्डवेयर की दुकानें और सैनिटरी स्टोर हैं। छोटे व्यापारियों ने नगर निगम पर बड़े व्यापारियों को बचाने का आरोप लगाया है। पेट्रोप पंप के पास एक धर्मस्थल पर भी निशान लगाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *