प्रदेश भाजपा का 18वां अध्यक्ष चुनने के लिए नामांकन शनिवार को होगा। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने शुक्रवार दोपहर राजधानी आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उसके बाद वह प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव संबंधी बैठक में शामिल हुए।
पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के मुताबिक शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के लिए नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, रविवार को अगर जरूरी हुआ तो मतदान होगा अन्यथा दोपहर एक बजे नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए गुरुवार को कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही इस कुर्सी के दावेदारों को लेकर कयासों का दौर जारी है।
सूत्रों की माने तो पार्टी विपक्ष के पीडीए की काट के लिए ओबीसी चेहरे पर दांव लगा सकती है। जो नाम चर्चा में हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद, रेखा वर्मा, साध्वी ज्योति निरंजन आदि शामिल हैं।
