{“_id”:”6948bae33bd7179a6d004fca”,”slug”:”pashu-jan-aushadhi-kendras-will-open-in-every-block-in-up-generic-medicines-will-be-available-2025-12-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: यूपी में अब पशुओं का इलाज होगा सस्ता, हर ब्लॉक में खुलेंगे पशु जन औषधि केंद्र…मिलेंगी जेनेरिक दवाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी में अब पशुओं का इलाज सस्ता होगा। हर ब्लॉक में पशु जन औषधि केंद्र खुलेंगे। यहां जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। इससे पशुपालकों को राहत मिलेगी। केंद्र खोलने के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
बीमार गायों का इलाज करते पशु चिकित्सक। (सांकेतिक)
विस्तार
उत्तर प्रदेश में इंसानों की ही तरह अब पशुओं को भी जेनेरिक दवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए हर ब्लॉक में पशु जन औषधि केंद्र खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इससे पशुओं का इलाज सस्ता होगा। इन केंद्रों को खोलने के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
Trending Videos
अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को मिलने वाली जेनेरिक दवाओं की तरह ही अब पशुपालकों को भी सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी है। ब्लॉकों में खुलने वाले पशु जन औषधि केंद्रों पर एंटीबायोटिक्स, टीके, डी वॉर्मिंग दवाएं, विटामिन और अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी। पूरे प्रदेश में ऐसे 826 जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी है।