अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 19 Dec 2025 09:40 AM IST

यूपी में ठंड के कहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं।


UP News: Dense fog and cold wave grip Uttar Pradesh; school timings changed in this district.

स्कूलों का समय बदला।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


कड़ाके की ठंड को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन किया गया है। बलरामपुर  और श्रवास्ती के जिलाधिकारियों ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित समस्त विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। 

Trending Videos

अब जिलों के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होंगे। बलरामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि संशोधित समय-सारिणी की सूचना तत्काल बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाई जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें – बुंदेलखंड के कई गांवों में फर्जीवाड़ा: पूरा गांव 747 हेक्टेयर का, फसल बीमा करा लिया 1138 हेक्टेयर का



ये भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव: 1.81 करोड़ नए नाम जुड़े… 1.41 करोड़ काटे गए, मतदाता पुनरीक्षण के बाद जारी किए गए आंकड़े

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर समय परिवर्तन की जानकारी नोटिस बोर्ड, कक्षा शिक्षकों और अभिभावक समूहों के माध्यम से स्पष्ट रूप से साझा की जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *