
आईएएस नवदीप रिणवा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अलीगढ़ के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अहम पद पर तैनाती दे दी गई है। यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव कराना उनकी ही जिम्मेदारी होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने 24 अगस्त को उन्हें प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद यूपी के नियुक्ति विभाग से भी उनकी तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।
रिणवा यूपी काडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे अजय कुमार शुक्ला को नगर विकास विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, नगर विकास विभाग के सचिव रविंदर को अलीगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है।