बरेली जिले के सभी सात रजिस्ट्री कार्यालयों में एक फरवरी से क्रेता-विक्रेता और गवाहों का आधार सत्यापन आरडी (रजिस्टर्ड डिवाइस) थंब के जरिये किया जाएगा। यह सुरक्षित बायोमीट्रिक स्कैनर है, जो आधार मानकों का पालन करते हुए बायोमीट्रिक पहचान को सत्यापित करता है। इस पर अंगूठा लगाते ही पूरा विवरण आ जाएगा। पहचान प्रमाणित होने पर ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सभी सात सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में मशीनें लगा दी गई हैं।

इसके पहले जुलाई 2025 में 10 लाख के ऊपर की रजिस्ट्री के दौरान पैनकार्ड का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया था। इस व्यवस्था के तहत क्रेता-विक्रेता के मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आता है। इसे कंप्यूटर पर फीड करने के बाद ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। इस नई व्यवस्था से जहां रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा रुकेगा, वहीं आयकर विभाग को भी सही आंकड़े मिल सकेंगे।

यहां शुरू होगी व्यवस्था

सदर तहसील के सब रजिस्ट्री कार्यालय प्रथम, सब रजिस्ट्री कार्यालय द्वितीय, आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज, नवाबगंज तहसीलों के सब रजिस्ट्री कार्यालयों में व्यवस्था लागू होगी।

एआईजी स्टांप बरेली तेज सिंह यादव ने बताया कि जिले के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में एक फरवरी से आरडी थंब से आधार का सत्यापन किया जाएगा। इससे जमीनों की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा रुकेगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *