राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम करीब 5 बजे बंथरा कस्बा में क्रेटा कार सवार ने जमकर तांडव मचाया। उसने पहले कार से कई वाहनों को टक्कर मारी। फिर कार घुमाकर लोगों पर चढ़ा दी। हादसे में एक शिक्षिका सहित तीन लोग घायल हो गए। उसके इस उत्पात से गुस्साए लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर बरसाने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मामले में घायल शिक्षिका ने बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा क्रेटा कार सवार बंथरा कस्बा पहुंचते ही ऑटो को रुकवाकर उसके चालक की धुनाई करने लगा। चालक को पिटता देख मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की। इस पर कार चालक उन पर भड़क गया। बीच बचाव करने पहुंचे लोगों से भी मारपीट करने लगा। इस पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
खुद को भीड़ से घिरता देख कार चालक ने अपनी कार स्टार्ट कर लोगों को रौंदकर भागने लगा। उसकी इस करतूत से गुस्साए लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर चला दिए। लेकिन, इसके बाद भी कार चालक अपनी गाड़ी आगे पीछे करके लोगों पर चढ़ाने की कोशिश करने लगा।
उधर, इस घटना में कार की चपेट में आकर सरोजनी नगर के गौरी निवासी स्कूटी सवार शिक्षिका दिव्या वर्मा के अलावा बंथरा निवासी सुशील गुप्ता (50) और गुड्डू (55 ) घायल हो गए। बाद में उन्हें आनन- फानन पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
वहीं कार चालक की हरकत से नाराज स्थानीय लोगों ने उसको घेरने के साथ घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने बताया कि ओवरटेक को लेकर कार चालक और किसी ऑटो चालक से विवाद हुआ था। लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो कार चालक ने उनसे भी मारपीट की। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
