राजधानी लखनऊ में केंद्र सरकार की मदद से 28 नए 33/11 केवी बिजलीघर बनेंगे। इनके निर्माण पर अनुमानित 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम व गोमतीनगर जोन ने इसके लिए अलग-अलग ब्लू प्रिंट तैयार किए हैं। इससे 10 लाख आबादी की बिजली व्यवस्था सुधरेगी।
जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि छह बिजलीघर दो साल के भीतर नहीं बने तो उपभोक्ताओं को बिजली संकट से रूबरू होना पड़ेगा। इसीलिए अपने जोन में न्यू कैम्पस, दाउदनगर, अहिबरनपुर, सुभाष पार्क, फैजुल्लागंज, मानपुर बाना बीकेटी उपकेंद्रों के आसपास ही नए बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता तकनीकी कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि न्यू ऐशबाग, न्यू तालकटोरा, मल्लपुर, न्यू आरडीएसओ व न्यू ठाकुरगंज में बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव है।
