विस्तार
लखनऊ-अयोध्या हाईवे को छह लेन करने का प्रोजेक्ट अभी स्थगित कर दिया गया है। एनएचएआई सूत्रों के मुताबिक अब राम मंदिर के लोकार्पण के बाद ही इसके चौड़ीकरण का काम होगा। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अयोध्या हाईवे को चार लेन से छह लेन करने का प्रस्ताव है।
इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जानी थी। लेकिन, राम मंदिर के 2024 की शुरुआत में ही लोकार्पण होने की संभावना के चलते इसे अभी स्थगित किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि छह लेन करने के काम में करीब तीन साल का समय लगेगा। ऐसे में अयोध्या के लिए वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होगी।
ये भी पढ़ें – अयोध्या से प्रेशर पॉलिटिक्स पर सरकार का ब्रेक, भाजपा आलाकमान को पसंद नहीं आई बृजभूषण की हुंकार
ये भी पढ़ें – लखनऊ विश्वविद्यालय: राज्यपाल से गुहार, 90 दिन पढ़ाए बिना न हो परीक्षा, पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग
श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए अभी मौजूदा चार लेन के रिनोवेशन का काम करा दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया अब एनएचएआई शुरू कर रहा है। इसमें सड़क को ठीक करने के अलावा डिवाइडर और सुरक्षा उपाय भी शामिल रहेंगे। इससे काफी हद तक वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।