बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में शुक्रवार को प्रभातफेरी रोके जाने पर हुए बवाल के बाद एडीएम प्रशासन अरुण कुमार व एसपी देहात हृदेश कठेरिया ने पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की। गांव के लोगों से पूछताछ की। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद दोनों अधिकारियों ने माना कि गांव के लोग अपने सही रूट पर ही प्रभातफेरी निकाल रहे थे। पुलिस ने किस आधार पर रोका, अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं बवाल शुरू होने के 12 घंटे के बाद प्रभातफेरी पुराने रूट से ही निकलवाई गई। 

गांव ब्यौर कासिमाबाद में माघ महीने में प्रभातफेरी निकाली जाती है। शुक्रवार सुबह प्रभातफेरी रोकने पर बवाल हो गया था। दूसरे समुदाय की शिकायत पर रास्ता विवादित बताते हुए प्रशासन ने रोक लगाई तो लोग उग्र हो गए। करीब 50 साल पुराना परंपरागत रास्ता बताते हुए ग्रामीण उसी रास्ते से यात्रा निकालने की जिद पर डटे तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें भगाया। इससे महिला व युवकों समेत दस लोग घायल हो गए थे।




Trending Videos

inside story of the commotion over the prabhat pheri  in Budaun

पुलिस की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण
– फोटो : संवाद


ग्रामीण बोले- पुलिस का मानसिकता ठीक नहीं 

जिस रूट पर जाने से रोकने पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं और 10 से अधिक लोग घायल हुए, वही रूट सही था। फिर पुलिस ने किसके इशारे पर इतना बड़ा कदम उठाया, अब इसकी जांच होना है। ग्रामीणों का कहना है कि पुराना रूट सही मानने से साफ हो गया है कि थाना पुलिस की मानसिकता ठीक नहीं थी। थानाध्यक्ष नरेश कुमार और सीओ बिल्सी संजीव कुमार ने अफसरों को गुमराह किया, जिससे मामला इतना बढ़ गया। लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया, इसके बाद वे अपने गांव लौट गए। उनका तो इस मामले में कोई गलत इरादा रहा ही नहीं। 


inside story of the commotion over the prabhat pheri  in Budaun

पुलिस के लाठी फटकारने के बाद भगदड़ में घायल हुए ग्रामीण
– फोटो : संवाद


घटना में ये हुए घायल

पुलिस के लाठियां फटकारने से हुई भगदड़ में गांव ब्यौर निवासी चंचल, महेंद्र शर्मा, जसोदा मौर्य, आनंद शर्मा, मोहित सिंह समेत 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एसएसपी ने हालत बिगड़ते देखे तो सिविल लाइंस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को गांव में भेजा। वह करीब एक साल से अधिक इस्लामनगर थाने के प्रभारी रह चुके हैं। उन्होंने गांव पहुंचकर घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया।


inside story of the commotion over the prabhat pheri  in Budaun

गांव ब्यौर कासिमाबाद में तैनात पुलिस बल
– फोटो : संवाद


ग्रामीणों ने की पुलिस पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों पर मारपीट व धार्मिक कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की मांग करते हुए सामूहिक रूप से एसपी देहात हृदेश कठेरिया को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने भले ही बृहस्पतिवार को प्रभातफेरी को लेकर आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस को मामले की जांच कर श्रद्धालुओं से बात करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सुबह पांच बजे थानाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह व सीओ बिल्सी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और प्रभातफेरी को रोक दिया। एसएसपी देहात ने पूरे मामले की जांच सीओ बिल्सी को सौंपी है। जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।


inside story of the commotion over the prabhat pheri  in Budaun

प्रभात फेरी काे रोके खड़े सीओ बिल्सी संजीव कुमार व पुलिस
– फोटो : संवाद


एसपी सिटी की जांच के बाद होगी कार्रवाई

मामले की विस्तृत जांच एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी को सौंपी गई है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष से लेकर बीट के सिपाही आदि पर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि पुलिस की मनमानी तो अधिकारियों की प्रथम जांच में उजागर हो चुकी है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *