लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित फन मॉल के पीछे खून से लथपथ अहमद जान उर्फ आशु (23 वर्ष) का शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ। सुबह टहलने के लिए निकले मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अहमद जान पलिया क्षेत्र के बेहननपुरवा निवासी था। उसकी शादी शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी युवती से तय हुई थी। लड़की का भाई शादी का विरोध करता था। परिजनों के मुताबिक लड़की के भाई खुर्शीद ने दोस्तों के साथ मिलकर आशु की गोली मारकर हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने खुर्शीद सहित उसके दोस्त के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि आशु अपनी बहन को छोड़ने के लिए मोहम्मदी गया था। मंगलवार की सुबह वह घर से निकला और बहन को छोड़कर वह किसी के बुलाने पर लखीमपुर आ गया। अहमद जान शहर के ही मोहल्ला नौरंगाबाद पहुंचा, जहां से उसकी शादी तय हुई थी।
बृहस्पतिवार सुबह आशु का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास बारीकी से जांच की और मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन पलिया से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए। इधर सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने मौका मुआयना किया। मृतक के परिजनों ने नौरंगाबाद निवासी खुर्शीद सहित अयान के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए हत्या किए जाने की बात कही। जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
