driver committed suicide by shooting himself inside truck by making video call in Etah

Etah News: ट्रक (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में एक ट्रक चालक ने वीडियो कॉल करने के बाद खुद को तमंचे से गोली मार ली। इसके बाद वह ट्रक के अंदर ही गिर गया और काफी समय तक तड़पता रहा। रात में हाईवे की पेट्रोलिंग टीम निकली तो सड़क किनारे सुनसान जगह पर खड़ा ट्रक देखा तो रुक गई। अंदर देखा तो गोली लगने से चालक कराह रहा था। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस को सूचना दी।

मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के बढ़ौलिया गांव निवासी राजेश यादव (25) ट्रक चालक था। उसने कोतवाली देहात क्षेत्र के ककैरा और समदपुर गांव के बीच हाईवे पर ट्रक खड़ा करके तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चालक ने खुदकुशी करने से पहले किसी को वीडियो कॉल किया था। जब मौके पर पुलिस पहुंची तब उसकी वीडियो कॉल चल रही थी।

यह भी पढ़ेंः-  कातिल पति: आधी रात कर दी पत्नी की हत्या…फिर कमरे में बंद करके रखी लाश; आगे जो किया पुलिस भी रह गई सन्न



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *