शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के सहमापुर गांव में मायके में रह रही विवाहिता छाया देवी के प्रेम विवाह करने से नाराज होकर घरवालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने उसके पति रामकुमार की तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को उसके पिता अजय पाल सिंह, मां बेबी उर्फ बब्बो, चाचा रंजीत सिंह और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वह कार भी अपने कब्जे में ले ली है, जिससे छाया का शव अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट पर ले जाया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि छाया देवी ने जैतीपुर क्षेत्र के गांव पलिउरा निवासी रामकुमार से प्रेम प्रसंग के चलते छह माह पूर्व स्वेच्छा से शादी कर ली थी, लेकिन घर के लोग इस शादी के खिलाफ होने के कारण उसकी दूसरी शादी करना चाहते थे। आरोपियों ने बताया कि छाया देवी के मायके आने के बाद उन्होंने उससे तीन लाख रुपये के गहने और नकदी ले ली थी। छाया अपने गहने वापस मांग कर पति के पास पंजाब जाने की जिद कर रही थी, इसीलिए उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- बरेली में दुल्हन की मौत: शादी के 28 दिन बाद तालाब में मिला शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुला मौत का राज