Fraud Sanjay Sherpuria is on seven day remand.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महाठग संजय राय शेरपुरिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कस्टडी रिमांड पर लिया है। ईडी की चार सदस्यीय टीम उसे लखनऊ जेल से शनिवार को किसी गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। बेहद हाई-प्रोफाइल इस मामले में ईडी के अधिकारियों ने रिमांड पर लेने की कार्यवाही को पूरी तरह गोपनीय रखा। सूत्रों की मानें तो उसके दिल्ली और गाजीपुर के ठिकानों पर ले जाकर छापा मारने की तैयारी है।

लखनऊ जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद संजय राय शेरपुरिया से ईडी की टीम ने 24 और 25 मई को गहन पूछताछ की थी। इस दौरान वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने से बचता रहा और अपने ऊंचे संपर्कों का हवाला देते हुए अधिकारियों को धमकाता रहा। उसके इस रवैये के बाद ईडी ने उसे कस्टडी रिमांड पर लेने का फैसला लिया। उसे रिमांड पर देने के लिए अदालत से अनुरोध किया गया था।

ये भी पढ़ें – सनबीम स्कूल प्रकरण: एसआईटी का दावा, प्रेम प्रसंग में अनबन होने पर छात्रा ने छत से कूदकर की थी आत्महत्या

ये भी पढ़ें – नगर निगम वाले सभी शहरों में शुरू होगा ‘दीदी कैफे’, महिलाओं को रोजगार व लोगों को मिलेगा सस्ता नाश्ता

रिमांड मंजूर होने पर ईडी की टीम उसे शनिवार को लखनऊ जेल से अपने साथ लेकर किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसका आमना-सामना उद्योगपति गौरव डालमिया से भी कराया जाएगा। जिससे उसने छह करोड़ रुपए लिए थे। रिमांड अवधि नहीं बढ़ाए जाने पर ईडी उसे नौ जून को दोबारा जेल में दाखिल करेगी।

नहीं कबूल रहा अफसरों के नाम

ईडी की पूछताछ में शेरपुरिया उन अफसरों के नाम नहीं कबूल रहा है, जिनकी मदद से वह केस खत्म कराता था। अधिकारियों ने उसके मोबाइल की सीडीआर और फॉरेंसिक जांच के जरिए तमाम लोगों के नाम पता लगाए हैं। अब इन सुबूतों को सामने करके शेरपुरिया से पूछताछ की जानी है। इस फेहरिस्त में कई नेता और अफसर भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश यूपी और दिल्ली के बताए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *