राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसे में आयोजन की तैयारी में कोई खामी न रहे, इसके लिए सीएम योगी ने भी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का दौरा किया था। उन्होंने तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए थे।
आयोजन में करीब 2000 बसों के आने का अनुमान है। इसके लिए 13 पार्किंगस्थल बनाए गए हैं, जिनमें 2600 बसें और 2000 कारें खड़ी हो जाएंगी।
इन फूलों से सजा प्रेरणा स्थल
गुलाब, गुलदाउदी, जाफरी, मॉरिगोल्ड पैनसूटिया लाल व पीला, चांदनी, एरिका पॉम, सैल्विया, मैक्सिकन कारपेट ग्रास, माइको कार्पा, मधुकनी आदि के फूल और पौधों से परिसर को सजाया गया है।
यहां वार्टिकल गार्डन भी लगाए हैं। जहां प्रतिमाएं लगी हैं, वहां फौव्वारे भी लगाए गए हैं। उसके लिए कमल की आकृति वाली डिजाइन बनाई गई, जिसमें पानी भरा है। उसमें गुलाब डाले गए हैं।




