Two died due snake bite in Sonbhadra six year old girl and woman lost their lives

रमावती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बारिश के बीच यूपी के सोनभद्र जिले में सर्पदंश की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। बीते 24 घंटे में सर्पदंश के चलते छह वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में खेत में काम करने के दौरान महिला को सांप ने डस लिया तो ओबरा में बिस्तर पर सोते समय मासूम सर्पदंश का शिकार बन गई। दोनों को समय से समुचित उपचार नहीं मिल सका।

 पहली घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसया कलां गांव की है। गांव निवासी रामललित की पत्नी रमावती (40) पति के साथ खेत पर काम करने गई थी। घास साफ करने के बाद हाथ धोने टंकी के पास गई, तभी उसे जहरीले सांप ने डस लिया। चीखते हुए रमावती पति के पास पहुंची और उसे घटना की जानकारी दी।

पास में ही महिला का उपचार कराने के बाद कोई राहत न मिलने पर गाजीपुर में अमवा की सती माई धाम लेकर गए। वहां घंटों तक झाड़-फूंक के बाद भी राहत नहीं मिली। वहां से मायूस होने के बाद रमावती को लेकर पति जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *