
इलेक्ट्रिक बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धार्मिक स्थलों तक लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए उप्र राज्य परिवहन विभाग ने अपने बस बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार की फेम टू स्कीम के तहत मिलने वाले 40 प्रतिशत अनुदान के लिए पत्र भेजा है जिस पर भारत सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी है। परिवहन निगम इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा।
प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इस पूरे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उसी आधार पर बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ाने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट को प्रदेश की राजधानी से इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सीधे जोड़ा जाएगा। इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषणमुक्त, पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी किफायती हैं।