UP News: ED will look for clues of money laundering in Ayush admission scam

सीबीआई और ईडी
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

प्रदेश के आयुष कॉलेजों में गैरकानूनी तरीके से हुए दाखिलों के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शुरू करने जा रहा है। आयुष दाखिला घोटाले में हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन में ईडी मनी लांड्रिंग के सुराग तलाशेगा, जिसके बाद आरोपियों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो ईडी के अधिकारियों ने आयुष दाखिला घोटाले में अदालत में दाखिल आरोप पत्र और मुकदमे से संबंधित दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए है।

बताते चलें कि आयुष दाखिला घोटाले की जांच एसटीएफ कर रही है। हाल ही में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इसकी जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। सीबीआई ने इस संबंध में एसटीएफ के अधिकारियों से संपर्क साधा है। साथ ही, हाईकोर्ट के आदेश के बारे में मुख्यालय को अवगत करा दिया है। जल्द ही सीबीआई इस केस को टेकओवर करने के साथ एफआईआर दर्ज करेगी।

वहीं ईडी भी लखनऊ पुलिस और सीबीआई में दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू करेगा। इससे पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, वरिष्ठ आईएएस प्रशांत त्रिवेदी, आयुष विभाग के अन्य आरोपी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कार्यदायी संस्था की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *