UP News: Recruitment process begins on 157 posts of eye testing officer, online applications will start from J

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


स्वास्थ्य विभाग में नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने इसके लिए विस्तृत विज्ञापन बुधवार को जारी कर दिया। इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू होंगे। आवेदन सबमिट करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि सात अगस्त है। जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 14 अगस्त तक किया जा सकेगा।

आयोग के अनुसार नेत्र परीक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के आधार पर होगी। इसलिए इसके लिए वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2022 में शामिल हुए हैं। ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़कर आवेदन करें।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी संबंधित आवश्यक अनिवार्य शैक्षिक प्रमाण पत्र देना आवश्यक है। अगर वह किसी छूट के लिए आवेदन करता है तो इससे संबंधित प्रमाण पत्र भी उसके पास होना चाहिए। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये है। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों से अलग से शुल्क लिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंट अवश्य ले लें। इसे अभिलेख परीक्षण के समय प्रस्तुत करना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *