
पीडब्ल्यूडी
– फोटो : social media
विस्तार
पीडब्ल्यूडी में पहली बार विकल्प लेकर अभियंताओं की तैनाती की जाएगी। नई व्यवस्था में पदोन्नत और नवनियुक्त सहायक अभियंताओं (सिविल) को तैनाती देने की कार्यवाही शुरू की गई है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को नई व्यवस्था की शुरुआत की। पिछले साल पीडब्ल्यूडी में तबादलों में सामने आए घपले के बाद इसे पूरी व्यवस्था में सुधार का बड़ा कदम माना जा रहा है।
पीडब्लूडी मुख्यालय में पदोन्नत 148 और नवनियुक्त 33 सहायक अभियंताओं (सिविल) की नई तैनाती के लिए विकल्प लेने की कार्यवाही के लिए समारोह आयोजित किया गया। नई प्रक्रिया के तहत पूरी व्यवस्था डिस्प्ले बोर्ड पर लाइव चलाई गई। सभी से गृह जिले को छोड़कर उपलब्ध खाली जिलों में से विकल्प लिए गए। विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के कुल स्वीकृत पद 1225 हैं, जबकि वर्तमान में कुल 825 ही कार्यरत हैं।
इस कमी के कारण ही वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में स्वीकृत पदों की पूरी तैनाती की गई है। अन्य जिलों में न्यूनतम तीन और दो की तैनाती होगी। नई पोस्टिंग में मई तक रिटायर होने वाले सहायक अभियंताओं के खाली पदों को भी जोड़कर कुल 181 पद फाइनल किए गए थे, जिसमें तैनाती के लिए नई व्यवस्था अपनाई गई।