
Recruitment
– फोटो : Amar Ujala Graphics
विस्तार
पीडब्ल्यूडी में बीटेक किए युवाओं को भी अवर अभियंता (जेई) बनने का मौका मिल सकता है। इस बारे में शासन ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) में बीटेक किए युवाओं के जेई के पद पर भर्ती का नियम पहले से ही है।
कुछ समय पहले पीडब्ल्यूडी ने जेई के करीब 900 पदों की भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेजा है। विभाग की मौजूदा नियमावली के अनुसार, जेई के पद पर इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारक युवा ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में डिप्लोमाधारक के साथ ही बीटेक किए युवाओं के लिए भी यह सुविधा है। इसके अलावा कोर्ट के अलग-अलग आदेश भी हैं, जिनमें बीटेक युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हाल ही में बीटेक किए युवाओं का एक शिष्टमंडल ने शासन में मिलकर अपनी बात रखी थी। उनका कहना है कि डिप्लोमा न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए और उच्च योग्यता रखने वालों को आवेदन का मौका मिलना चाहिए। इस पर शासन ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से आख्या मांगी। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता, परिकल्प एवं नियोजन अरविंद कुमार जैन ने कहा कि पूरे प्रकरण में तथ्यात्मक रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अंतिम निर्णय वहीं से होना है।
