विस्तार

राज्यकर विभाग में बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले चरण में अराजपत्रित श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती की योजना है। जिन पदों पर भर्ती किया जाना है, उनमें कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, उर्दू अनुवादक कनिष्ठ सहायक व प्रधान सहायक, वाहन चालक ग्रेड-4 और सेवक आदि के पद शामिल हैं। जोनवार रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार हो रहा है।

इस संबंध में राज्यकर मुख्यालय की ओर से सभी जोन के एडिशनल कमिश्नरों के अलावा अपर निदेशक (प्रशिक्षण संस्थान) को अराजपत्रित कर्मचारियों की पदवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । इसके लिए सभी जोनल एडिशनल कमिश्नरों को एक प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें विभाग में अराजपत्रित श्रेणी के कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के साथ ही भरे और रिक्त पदों का ब्योरा भरकर राज्यकर मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्यकर विभाग में मर्ज किए गए मनोरंजन कर विभाग के कर्मचारियों के पदों से संबंधित ब्योरा अलग-अलग भरकर भेजने को कहा गया है। विभाग के उच्चपदस्थ सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के मद्देनजर विभाग में अराजपत्रित श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाना है। इसी कड़ी में सभी जोनल एडीशनल कमिश्नरों से जोनवार रिक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

जोनवार जानकारी मिलने के बाद रिक्त पदों को पूरा एकत्र करने के बाद प्रस्ताव तैयार करके जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद अधियाचन उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा। विभाग केअधिकारी ने बताया कि चुंकि अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है, इसलिए एक-दो हफ्ते के भीतर ही भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेजने की तैयारी है।

अराजपत्रित श्रेणी के 670 से अधिक पद हैं रिक्त

विभाग में अराजपत्रित श्रेणी के कितने पद वास्तविक रूप से रिक्त हैं यह तो सभी जोन से रिक्तियों का ब्योरा उपलब्ध होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक रिक्त पदों की संख्या 670 से अधिक है। दरअसल पिछले साल भी इस श्रेणी के पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। उस समय जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक अमीन के ही करीब 200 पद और अन्य श्रेणी के 430 पद खाली थे। इस प्रकार उस समय कुल 630 पद रिक्त थे। इस समय रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 670 के करीब पहुंच गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *