
यूपी रोडवेज की बसें
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनात संविदाकर्मियों के लिए राहत की खबर है। संविदा कर्मियों के ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिली है। इसके तहत एक जगह पर पांच वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों के ट्रांसफर पर विचार किया जाएगा। इस दायरे में आने वाले संविदा चालक और परिचालक आपना आवेदन अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में दे सकेंगे।
बता दें कि वर्ष 2021 में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में संविदा पर तैनात चालकों व परिचालकों के तबादले की नीति बनाई गई। अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए 30 मई, 2023 को प्रदेश भर के अफसरों को दिशा-निर्देश भेजे हैं। इसमें तबादला नीति के तहत जारी की गई शर्तो को पूरा करने वाले आवेदनों पर ही विचार की बात कही गई है।
इसके तहत ऐसे संविदा चालक व परिचालक, जिनकी सेवा अवधि पांच वर्ष पूरी हो चुकी है, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का प्रकरण लंबित न हो और स्थानान्तरण की व्यवस्था नियमित कर्मचारियों के समय सीमा तक प्रभावी रहेगी।