Deployment of 80 percent posts of inspector, sub-inspector and constables

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम शाखा के 80 प्रतिशत से ज्यादा रिक्त पदों पर तैनाती कर दी गई है। साइबर क्राइम शाखा में सबसे ज्यादा रिक्त पद निरीक्षक, उप निरीक्षक और आरक्षी के थे। इसकी वजह से साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की विवेचना में कठिनाई हो रही थी। हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में इनको जल्द भरे जाने की सहमति दी थी।

साइबर क्राइम शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के दो, अपर पुलिस अधीक्षक के चार, पुलिस उपाधीक्षक के 17, निरीक्षक के 91, उपनिरीक्षक के 93, मुख्य आरक्षी के 58, आरक्षी के 176, आरक्षी चालक के 23, फॉलोवर के आठ पद स्वीकृत हैं। इसमें से अपर पुलिस अधीक्षक के तीन, पुलिस उपाधीक्षक के सात, निरीक्षक के 75, उप निरीक्षक के 75, मुख्य आरक्षी के 23, आरक्षी के 128, आरक्षी चालक के 23, फॉलोवर के सात पद रिक्त चल रहे थे। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर के 23 पद रिक्त चल रहे थे। इनमें से निरीक्षक, उपनिरीक्षक और आरक्षियों के 80 प्रतिशत से ज्यादा रिक्त पदों पर तैनाती कर दी गई है। राजपत्रित अधिकारियों के रिक्त पदों पर भी तैनाती के लिए डीजीपी मुख्यालय से अनुरोध किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *