UP News: 75 MLAs nominated in 15 universities

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों की सभा में विधानसभा के 75 सदस्यों को नामित किया है। ये विश्वविद्यालयों की सभा में बतौर निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे। प्रत्येक विवि में पांच विधायकों को जगह दी गई है। प्रमुख सचिव विधानसभा ने नामित सदस्यों की सूची जारी की है।

सूची के अनुसार लविवि में हरदोई से विधायक आशीष कुमार सिंह, उन्नाव के विधायक बम्बा लाल, लखनऊ से विधायक योगेश शुक्ला व रविदास मेहरोत्रा और रायबरेली की विधायक अदिति सिंह को नामित किया गया है। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ में खीरी से विधायक योगेश वर्मा व हरविंदर कुमार साहनी, उन्नाव के अनिल कुमार सिंह, लखनऊ के अरमान खान और बाराबंकी के विधायक फरीद महफूज किदवई नामित किए गए हैं।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या में अयोध्या से विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व अवधेश प्रसाद, बाराबंकी से विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, सुल्तानपुर से सीताराम वर्मा व विनोद सिंह को नामित किया गया है।

कृषि और चिकित्सा विवि में भी विधायक नामित

लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई व केजीएमयू और पांच कृषि विवि में भी विधायकों को सदस्य नामित किया गया है। पूर्व मंत्री व विधायक आशुतोष टंडन और डॉ. नीरज वोरा को एसजीपीजीआई का सदस्य बनाया गया है। पूर्व मंत्री व सिद्धार्थनगर से विधायक जयप्रताप सिंह तथा जौनपुर की विधायक डॉ. रागिनी को केजीएमयू का सदस्य नामित किया गया है। गोंडा से विधायक बावन सिंह और अयोध्या के विधायक रामचंद्र यादव को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि अयोध्या की प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया गया है।

इन विवि में नामित हुए सदस्य

अधिसूचना के मुताबिक जिन विश्वविद्यालयों में सदस्य नामित किए गए हैं उनमें मेरठ का चौधरी चरण सिंह विवि, आगरा का डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि, बरेली का महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि, झांसी का बुंदेलखंड विवि, कानपुर का छत्रपति शाहू जी महाराज विवि, लखनऊ विवि, अयोध्या का डॉ. राममनोहर लोहिया विवि, जौनपुर का वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि, वाराणसी का संपूर्णानंद संस्कृत विवि व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ, जननायक चंद्रशेखर विवि बलिया, सिद्धार्थ विवि सिद्धार्थनगर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि और डॉ. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) विवि प्रयागराज शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *