झांसी के जीआईसी ग्राउंड में बुधवार सुबह करीब नौ बजे क्रिकेट मैच में चौथे ओवर की चौथी गेंद फेंकते समय युवक को तेज घबराहट हुई। जब तक वह कुछ बोल पाता, लड़खड़ा कर गिर पड़ा। साथी युवकों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक इसे हार्ट अटैक मान रहे हैं। फिर भी इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का दिल फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नालबंद डेरी निवासी स्वामी प्रसाद अहिरवार के करीब 30 वर्षीय बेटे रविंद्र कुमार अहिरवार एलआईसी में विकास अधिकारी थे।
वह क्रिकेट खेलने के शौकीन थे। इसके चलते अक्सर छुट्टी के दिन क्रिकेट मैच खेलते थे। सुबह साढ़े सात बजे से वह जीआईसी मैदान में क्रिकेट मैच खेलने गए। मैच खेल रहे साथी खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि रविंद्र बल्लेबाजी कर चुका था।
जब दूसरी टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब रविंद्र अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद फेंकने के लिए दौड़ा, तभी घबराहट होने पर रुका और गेंद जमीन पर ही पटक दी। उसने तुरंत एक घूंट पानी पीया और वहीं गिर गया।