UP News: 4352 constables became head constables after getting promotion, 783 envelopes closed, 620 unsuitable

प्रमोशन
– फोटो : amar ujala

विस्तार

चयन वर्ष 2022-2023 में उत्पन्न रिक्तियों के आधार पर शासन ने नागरिक पुलिस के 4350 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत कर दिया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 4350 को पदोन्नति देने पर मुहर लगी। विभिन्न मामलों के कारण 620 को अनुपयुक्त माना गया। अलग अलग प्रकरणों में जांच के कारण 783 का लिफाफा बंद कर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 14 आरक्षियों का प्रोन्नति प्रकरण स्थगित रखा गया है। इसके अलावा पूर्व की रिक्तियों के 2 आरक्षियों को भी मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *