UP News: Additional teams will be deployed in all hospitals on Holi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश के सभी अस्पतालों में होली पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए आपात चिकित्सा (इमरजेंसी) में अतिरिक्त टीमें लगाई जाएंगी। इसके लिए सभी चिकित्सा संस्थानों के निदेशकों, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है। गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव के माकूल इंतजाम करने का भी निर्देश दिया गया है। यह निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए हैं।

होली में दुर्घटना के चलते मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों की आपातकालीन व्यवस्था 24 घंटे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अस्पतालों की इमरजेंसी में पांच से 10 अतिरिक्त बेड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन बेडों के सापेक्ष चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की अतिरिक्त टीमें भी बनाई जाएंगी। इसमें दो चिकित्साधिकारी और पांच नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ होंगे। यह भी निर्देश दिया गया है कि होली पर चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों को अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिया जाए। इसी तरह हर जिले में चिह्नित किए गए दुर्घटनाग्रस्त इलाके में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।

केमिकल से बचाव का हो इंतजाम

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि होली पर केमिकल वाले रंगों की वजह से आंख, त्वचा संबंधी समस्या ज्यादा आती है। इसलिए इन औषधियों की विशेष व्यवस्था की जाए। हर इमरजेंसी में त्वचा और नेत्र रोग विशेषज्ञ की आन काल व्यवस्था की जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *