आगरा में हे मां मेडिको का मोती कटरा स्थित गोदाम तीन मंजिल का है। इसमें दवाएं ठसाठस भरी हुई हैं। इतनी भारी मात्रा में दवाएं देख टीम भी दंग रह गई। इसका संचालक हिमांशु अग्रवाल कारोबार करने के लिए तीन फर्म का इस्तेमाल करता है। उसने परिजन के नाम से फर्म खोल रखी हैं।

loader

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि हे मां मेडिको का मोती कटरा पर गोदाम है। ये तीन मंजिला है और दवाओं से ठसाठस भरा हुआ है। इसमें कई तरह की दवाएं मिली हैं जिसकी जांच करने के लिए कई जिलों के अधिकारी लगे हुए हैं। इसके संचालक हिमांशु अग्रवाल से तीन फर्म से कारोबार की जानकारी मिली है। इसमें हे मां मेडिको प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मुबारक महल स्थित मेडिकल स्टोर और मोती कटरा स्थित ब्रांच है। 




Trending Videos

UP news Bribe of Rs one crore drug dealer kept bag full of notes on table He used to do business with 3 firms

agra fake medicine raids
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


केएनके फार्मा प्राइवेट लिमिटेड अमिता अग्रवाल के नाम से फर्म है। ये हिमांशु अग्रवाल के ही परिजन की है। इसके अलावा अन्य फर्म और प्रतिष्ठान होने की भी जानकारी मिली है। इसकी जांच चल रही है।


UP news Bribe of Rs one crore drug dealer kept bag full of notes on table He used to do business with 3 firms

agra fake medicine raids
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पार्सल से आती थीं दवाएं, जांच में कई कर्मचारी संदिग्ध

पार्सल से नकली दवाओं की खरीद-फरोख्त कर ठिकाने पर पहुंचाया जाता था। एसटीएफ की जांच में कुरियर कंपनी के कई कर्मचारी जांच के दायरे में आ गए हैं। इनसे कई से पूछताछ भी की गई है। ये ट्रेनों से दवाओं को मंगवाते थे और दूसरे राज्यों तक कालाबाजारी करते थे।

 


UP news Bribe of Rs one crore drug dealer kept bag full of notes on table He used to do business with 3 firms

agra fake medicine raids
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तीन मंजिला गोदाम में ठसाठस भरी दवाएं

दवा व्यापारी के यहां जब एसटीएफ-औषधि विभाग के टीम ने छापा मारा, तो उसने एक करोड़ रुपये की गड्डियों से भरा बैग रख दिया। क्योंकि वो जानता था कि यदि टीम ने उसके खेल पकड़ लिया, तो करोड़ों रुपये का नुकसान उसे झेलना पड़ेगा।


UP news Bribe of Rs one crore drug dealer kept bag full of notes on table He used to do business with 3 firms

agra fake medicine raids
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसटीएफ निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि नकली दवाओं के मामले की जांच में कुरियर कंपनी के कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध मिली है। जब्त की गई दवाओं को ये पार्सल के जरिये से मंगवाने के साथ कई राज्यों में खपाने का खेल करते थे। इसमें ये फर्जी फर्म का भी इस्तेमाल करते थे। ऐसे ही कुरियर कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *