
केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने लखनऊ आगमन पर कहा कि युवाओं की विकसित भारत में महत्वपूर्ण भूमिका है। केंद्र युवाओं का ख्याल रख रही है। इंटर्नशिप और अप्रेंटशिप से युवाओं को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम 1000 आईटीआई के माध्यम से 20 लाख युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार देंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद के कारण ही केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनी है। आपके सुझाव और फीडबैक पर काम होगा।
जयंत ने कार्यकर्ताओं से संगठन को गति देने और बूथ स्तर पर काम करने के लिए कहा।
काफी भीड़ और अव्यवस्था होने के कारण जयंत पांच मिनट में पार्टी कार्यालय से लौट गए। ऐसे में जो कार्यकर्ता स्वागत के लिए फूल और गुलदस्ते लेकर आए थे वो निराश हो गए।