Baghpat News: खेकड़ा के छोटा बाजार निवासी मयंक गोयल परिवार समेत वैष्णो देवी गए थे। लौटते समय कटरा में भूस्खलन हो गया। मयंक की पत्नी चांदनी (23) और साली नीरा (36) की मौत हो गई। बागपत में खबर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया।

नीरा और चांदनी की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला