UP News First Poverty-Free Village Emerges in Jalaun Vision of Aatmanirbhar Bharat Know Details in Hindi

रगौली गांव में लगी पीवेट सिस्टम मशीन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले के डकोर ब्लॉक के रगौली गांव ने अपने नाम एक कीर्तिमान दर्ज करा लिया है। रगौली यूपी का पहला ऐसा गांव है, जो पूरी तरह से गरीबी से मुक्त हो चुका है। यहां की कई पीढ़ियों ने गरीबी से आजाद होने का जो सपना देखा था, अब प्रशासन ने उसे सच कर दिखाया है। 

Trending Videos

अब यहां हर परिवार अच्छी आय के साथ अच्छा जीवन-यापन कर रहा है। रागौली, यूपी का वह पहला गांव है, जिसे मुख्यमंत्री योगी ने ‘जीरो पॉवर्टी मिशन’ के तहत चुना है। पिछले साल महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने ‘जीरो पॉवर्टी’ मिशन को लांच किया था। 

इस अभियान के तहत 25 लाख गरीब परिवारों को गरीबी के दलदल से निकालने का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना के तहत जिले में 12000 से ज्यादा ऐसे परिवारों को चुना गया। इसके तहत रगौली गांव के कुल 705 परिवारों का प्रशासन ने सर्वे कराया। 

इसमें 22 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे। इस पर डीएम राजेश कुमार पांडेय ने इन परिवारों को इस मिशन से जोड़ने का काम शुरू किया।

सभी को सरकारी योजना के जरिये वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *