सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर के गांव रामपुरमथना मुराउनपुरवा में रविवार को सामने आए धर्मांतरण मामले में पुलिस ने पादरी सहित पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले के मुख्य आरोपी लखीमपुर खीरी निवासी पादरी के एक बैंक खाते से पता चला कि धर्मांतरण के लिए चेन्नई से फंडिंग होती थी।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी पादरी विनोद पाल सिंह, उसकी पत्नी ज्योति के साथ मुराउनपुरवा निवासी अनंतराम, शुभकरन, रमित को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी विनोद लोगों को ईसाई बना रहा था। 

उसके कब्जे से तीन बाइबिल, ढोलक व धर्मांतरण की अन्य सामग्री बरामद हुई है। छानबीन में आरोपी का एक खाता सामने आया, जिसमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले हैं। विनोद ने बताया कि लोगों को प्रलोभन देने के लिए उसे चेन्नई से धन प्राप्त होता है।

इस धन का खर्च वह लोगों को ईसाई धर्म से जोड़ने व प्रार्थना भवन निर्माण कराने में कर रहा था। थाने की पुलिस ने साइबर अपराध थाने को रिपोर्ट भेजकर आरोपी के बैंक खाते को सीज करा दिया है। 

इसके साथ ही आरोपी के अन्य खातों का भी पता लगाया जा रहा है। ईसाई धर्म से संबंधित गैंग के संबंध में जानकारी की जा रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *