UP News Groom Arrives on Bulldozer in UP, Completes Ritual Guest Dance News in Hindi

Groom Arrives on Bulldozer
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोरखपुर के उनवल में मंगलवार शाम एक अनोखी बरात देखने को मिली। बरातियों के बीच बुलडोजर पर सवार होकर दूल्हा कृष्णा वर्मा परिवार के बच्चों के साथ निकाला। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

‘जब चांप के बाबा के बुलडोजर’ गीत पर बराती नाचते-झूमते निकले। खजनी के नगर पंचायत उनवल में वार्ड संख्या-10 निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा की शादी मंगलवार को थी। शादी तय होने के बाद से ही खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने दूल्हे की चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार तो बाबाजी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई। 

उन्होंने खूब बुलडोजर चलवाया, लेकिन इसके बाद भी पार्टी जीत नहीं सकी। यह बात दूल्हे को नागवार गुजरी। उसने कहा कि बाबाजी हमारे उनवल की आन, बान, शान हैं। इसके बाद उसने अनोखा फैसला लिया। 

दूल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना। परिवार के लोगों ने समझाया भी कि इससे वह हंसी का पात्र बन जाएगा लेकिन, कृष्णा अपनी जिद पर अड़े रहे। मंगलवार शाम बुलडोजर पर बैठकर दूल्हा निकला और परछावन की रस्म पूरी की गई। इस बारात की चर्चा खूब हो रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *