आवास विकास परिषद ने ई नीलामी के जरिये 850 करोड़ रुपये की और संपत्तियां बेची हैं। करीब सात महीने में परिषद ने नीलामी से प्रदेशभर में 2500 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं। 18 अक्तूबर को हुई ई नीलामी में लखनऊ, मेरठ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, सहारपुर, गाजियाबाद में आवासीय और अनावासीय संपत्तियां शामिल थीं।

Trending Videos

आवास आयुक्त बलकार सिंह ने कहा कि यूपी को 2029-30 तक वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य के दृष्टिगत आवास एवं विकास परिषद अपनी योजनाओं में आधारभूत संरचनाओं के विकास, निवेशकों के अनुकूल माहौल और व्यापार की सुगमता पर विशेष जोर दे रहा है।

ये भी पढ़ें – मायावती छह नवंबर से बिहार में चुनाव प्रचार का करेंगी आगाज, दो दर्जन से ज्यादा रैली कर सकती हैं



ये भी पढ़ें – रामलला के दर्शन और आरती के समय में आज से बदलाव, ट्रस्ट ने जारी की नई समय सारिणी

इससे निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए उत्सुक हैं। लखनऊ को आईटी सिटी हब बनाने के लिए वृंदावन योजना सेक्टर-15 में 10,861 वर्गमीटर से 84940.64 वर्गमीटर के भूखंड बनाए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *