
UP News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल में मंगल ग्रह की सतह पर तीन क्रेटर्स (गड्ढे) खोजे हैं। यह खोज अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने की है। इन तीन क्रेटरों में से दो के नाम उत्तर प्रदेश के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक और हाथरस के कस्बे मुरसान के नाम पर रखे गए हैं, जबकि तीसरे क्रेटर का नाम बिहार के एक कस्बे हिलसा के नाम पर रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने इन नामों को मंजूरी दे दी है। ये तीनों क्रेटर्स मंगल के थारिस क्षेत्र में मौजूद हैं, जो ज्वालामुखियों से भरा हुआ है। थारिस मंगल ग्रह के पश्चिमी गोलार्ध में भूमध्य रेखा के पास केंद्रित विशाल ज्वालामुखीय पठार है।
भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग की इकाई पीआरएल के निदेशक अनिल भारद्वाज के मुताबिक ये नाम अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार रखे गए हैं। इसके अनुसार छोटे क्रेटरों के नाम छोटे शहरों के नाम पर और बड़े क्रेटरों के नाम प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर रखने होते हैं।
जब क्रेटरों के नाम रखने की बारी आई तो मुरसान और हिलसा कस्बों के नाम चुने गए। सबसे बड़े क्रेटर के लिए डॉ. देंवेंद्र लाल के नाम की संस्तुति की गई। पीआरएल की सिफारिश पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने तीनों क्रेटरों को लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर के प्रस्ताव को मंजूरी दी।