UP News My engineer husband is impotent Told bride about operation on wedding night in gorakhpur

दुल्हन का फाइल फोटो
– फोटो : adobe stock

विस्तार


गोरखपुर के खोराबार थाना इलाके की एक महिला ने पति को नपुंसक बताते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सुहागरात में पति ने दूरी बनाई। बोला कि मेरा ऑपरेशन हुआ है। महिला ने ससुर पर जोर जबरदस्ती कर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। 

loader

Trending Videos

पति और ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खोराबार थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति, ससुर, सास और तीन देवरानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, इस मामले में ससुर ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए बहू और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिसके आधार पर बहू और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। दोनों ही पक्ष से केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *